Yuzvendra Chahal had a dramatic outing on Friday in Canberra as the India spinner came in as a concussion substitute for Ravindra Jadeja in their 11-run win over Australia. Chahal was not picked in the playing XI but the leg-spinner walked away with the Man of the Match award, becoming the first player to do so as a concussion substitute.
कनकशन सब्सीटियूट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर पहले टी-20 मैच में अपनी फिरकी से मैच का पासा पलटने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उन्हें 15 मिनट पहले पता चला था कि वह गेंदबाजी करने वाले हैं. रवींद्र जडेजा को मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लग गई थी और इसी कारण चहल को कनकशन खिलाड़ी के तौर पर खेलने का मौका मिला.
#YuzvendraChahal #RavindraJadeja #INDvsAUS